खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को तीज एवं चौठ चन्द्र का पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया. अपने पति के दीर्घायु होने की कामना से सुहागिनों ने दिनभर उपवास रखकर तीज व्रत किया. तीज और चौठ चन्द्र पर्व को लेकर क्षेत्र में जगह-जगह फलों की दुकानें सजी रही. लोग दिनभर खरीददारी करते दिखें.