दौलतपुर के युवा ऑक्सीजन मैन गुठली को सहेजकर पौधों को तैयार कर उसे कर रहे ट्रांसप्लांट, इससे क्षेत्र में हो रही चर्चाएं

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर गांव के युवा ऑक्सीजन मैन सरोज कुमार आम के गुठली से पौधों को तैयार कर रहे हैं. वे आस-पास के क्षेत्रों में गुठली वाले को सहेजकर पौधों को तैयार कर उसे ट्रांसप्लांट करते हैं. इससे उनका क्षेत्र में चर्चाएं काफी जोरशोर से की जा रही है. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में आम खाने के बाद हम अक्सर गुठली को अन्यत्र फेक देते हैं और एक से दो महिने बाद उसका पौधा आने लग जाता है. गुठली वाला पौधा जब दो फीट का हो जाता है तो उसे कलम बनाना चाहिये या नहीं तो दूसरे जगहों पर ट्रांसप्लांट करना चाहिये. इससे जल्द फ्रूट भी मिलेगी और हमारा पौधा भी सुरक्षित होगा तथा इससे हमारा पर्यावरण भी संरक्षित होगा. युवा ऑक्सीजन मैन सरोज कुमार ने सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्ले के युवा साथियों को भी गुठली से पौधों को तैयार कर उसे ट्रांसप्लांट करने की अपील की.