खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पेठिया गाछी के समीप आंख जांच केन्द्र खोला गया. आयोजित केन्द्र का विधिवत उद्घाटन हैप्पी हेल्थ केयर सेंटर रोसड़ा, समस्तीपुर के निदेशक डॉ एस कुमार, छौड़ाही के जिला पार्षद प्रतिनिधि जयप्रकाश उर्फ बमबम सिंह, सरपंच प्रतिनिधि तरुण कुमार रौशन, भाजपा नेता प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा समेत अन्य ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए आंख जांच केन्द्र बाड़ा के संचालक डॉ रामलगन कुमार ने कहा कि इस अस्पताल के अगले वर्षगांठ तक प्रत्येक दिन ओपीडी निशुल्क किया जायेगा. साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त में किया जायेगा. इसके अलावे दवा और चश्मा पर दस प्रतिशत की छूट भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस आंख जांच केन्द्र में सुप्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा जनरल सभी बीमारियों का समुचित इलाज किया जायेगा. वहीं रोसड़ा के डॉ एस कुमार ने कहा कि इस सुदूर देहात क्षेत्र में आंख जांच केन्द्र खुल जाने से खासकर गरीब, नि:सहाय लोगों को इससे काफी सुविधा मिलेगी और लोगों को इलाज के लिए अब दूर जाना नहीं पड़ेगा. भाजपा नेता श्याम झा ने कहा कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में यह आंख की पहला अस्पताल है. नौजवानों एवं बुजुर्गों को आंख में किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोगों को रोसड़ा, समस्तीपुर या बेगूसराय इलाज के लिये जाना पड़ता था. अब बाड़ा हाट गाछी के निकट आंख जांच केन्द्र खुलने से आमजन इससे काफी लाभान्वित होगें. वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा बेगूसराय के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन ने इस इलाके में आंख हॉस्पिटल खोलने के लिये डॉक्टर रामलगन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और इसे बेहतर ढ़ंग से संचालन करने की अपील की.