खोदावन्दपुर में स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

खोदावंदपुर/बेगूसराय। उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी खोदावन्दपुर में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरेराम महतो ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर अतिथियों ने स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं बीडीओ ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सरकार कृमि के संक्रमण, बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है. साथ ही समय-समय पर स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में गोलियों का वितरण भी किया जाता है. इसके साथ ही विद्यार्थियों को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक भी किया गया. उन्होंने कृमि संबंधी बीमारी एवं उससे बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि कृमिनाशक दवा का सेवन बच्चों, किशोरों व किशोरियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. बच्चों के शरीर में कृमि के कारण कुछ सामान्य प्रतिकूल प्रभाव जैसे जी मिचलाना, उल्टी, दस्त, पेट में हल्का दर्द और थकान का अनुभव हो सकता है. इसके अतिरिक्त जिन बच्चों को तीव्र कृमि संक्रमण होता है, उन्हें आम तौर पर कुछ अस्थायी प्रभाव भी हो सकते हैं, जिनको आसानी से स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में ही देखभाल करते हुए ठीक किया जा सकता है. बच्चों एवं किशोरों में ये लक्षण पाए जाने पर उन्हें पीने का साफ पानी दें और उन्हें अपनी निगरानी में रखें. शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कृमि नाशक दवा एल्बेन्डाजॉल का सेवन कराकर कृमि नियंत्रण किया जायेगा, जिसमें 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली (पीसकर), 02 से 03 वर्ष के बच्चों को एक गोली (पीसकर), 03 से 05 वर्ष के बच्चों को एक गोली चबाकर, 06 से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को एक गोली चबाकर पानी के साथ खिलायी जायेगी. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि प्रखंड में 1 से 19 वर्ष के 53 हजार 5 सौ 53 बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमि-नाशक दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों द्वारा एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कृमिनाशक दवा एल्बेन्डाजॉल 400 एमजी की दवा का सेवन आज 04 सितम्बर 2024 को किया जाना है एवं 11 सितम्बर मॉप-अप दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें दवा सेवन से छूटे हुए बच्चों व किशोरों को दवा सेवन कराया जायेगा. इससे उनके स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर, एनीमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास तथा स्कूल में उपस्थिति में सुधार आयेगा. मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, मंजू कुमारी, यूनिसेफ से बीएमसी रंजीत कुमार, एएनएम प्रतिमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.