खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित ब्रहमस्थान परिसर में गत चार सितंबर की शाम अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो पांच सितंबर की देर शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो गया.
इसकी जानकारी देते हुए श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी चलकी, दौलतपुर के महंत राम लखन दास ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तेतराही ब्रहमस्थान परिसर में सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनि मत से अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो गुरुवार की शाम कलश विसर्जन के बाद समापन हो गया. उन्होंने बताया कि इस मौके पर गाजेबाजे के साथ कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा गांव का भ्रमण करते हुए बाड़ा गांव के निकट बूढ़ीगंडक नदी के कंकड़ी घाट में कलश का विसर्जन किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण अजीत यादव, शिवजी यादव, बीरबल यादव, रामसगुन यादव, रामविलास यादव, रामाश्रय चौरसिया, मनोज यादव, प्रमोद कुमार यादव सहित अनेक लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया.