खोदावंदपुर/बेगूसराय। देवशिल्पी विश्वकर्मा पूजा पारम्परिक तरीके से श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया. क्षेत्र में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर वाहन मालिकों, मां बजाज मोटर्स सेल एण्ड सर्विस बाड़ा, व्यवसाइयों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को आकर्षक ढंग से सजाकर वैदिक रीति से पूजा पाठ किया गया. प्रसाद वितरण एवं भोजभात का आयोजन भी किया गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा, तारा सीमान चौक, दौलतपुर समेत अन्य जगहों पर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किया गया. इसके अलावे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोगल टोल स्थित विश्वकर्मा मंदिर में पंडित बालेश्वर झा के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ करवाया गया. क्षेत्र के खोदावन्दपुर सीमान चौक, मिर्जापुर, तारा समेत अन्य गांवों में भजन कीर्तन एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. लोग प्रसाद व अन्य पूजन सामग्री की खरीददारी में दिन भर लगे रहे. वहीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गाछी टोल में चंदन कुमार के दवाजे विदेशिया नाच पार्टी का आयोजन किया गया. साथ ही फफौत पंचायत स्थित तारा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो के आवासीय परिसर एवं अविनाश ट्रेडर्स सीमान चौक के निकट बड़ी धूमधाम से भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया. इस विश्वकर्मा पूजा को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया.