समाज और राष्ट्र के निर्माण में बेटियों का है महत्वपूर्ण भूमिका: डॉ अशोक, अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार बेगूसराय में स्वच्छता पखवाड़ा सह अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। समाज और राष्ट्र के निर्माण में बेटियों का महत्वपूर्ण भूमिका है. हमसबों को बेटियों को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाना चाहिये. उपर्युक्त बातें प्राचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने कहीं. वे रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय परिसर में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा सह अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्त्री ही ब्रम्ह वभुविथ इस आदर्श वेद वाक्य पर विस्तार से चर्चा की. वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि यत्र नार्यस्तु पुज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता इस अलौकिक सत्य वचन पर विशेष व्याख्यान देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम को महाविद्यालय को वर्सर ओम प्रिय, हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ ललन कुमार आदि ने भी अपना-अपना विचार रखें. मौके पर मीरा कुमारी, छात्र हर्ष कुमार, ओम कुमार, कृष्ण कुमार समेत अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्र एवं समापन राष्ट्रगान से किया गया.