स्वच्छता पखवाड़ा सह राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा सह राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस तथा सिक्खों के चौथे गुरु रामदास की जयंती मनायी गयी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने की. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आजाद ने कहा कि गुरु रामदास सिक्खों के चौथे गुरू थे और इन्हें गुरु की उपाधि 9 सितंबर 1574 ईस्वी को दी गयी थी. उन दिनों जब विदेशी आक्रमणकारी एक के वाद दूसरा शहर तबाह कर रहे थे तब गुरु रामदास जी महाराज ने एक पवित्र शहर रामशहर जो कि अब अमृतसर के नाम से जाना जाता है का निर्माण किया. उन्होंने कहा कि रामदास ने समाज में फैले भ्रष्टाचार को दूर स्वच्छ समाज का निर्माण किया. वहीं वर्सर ओम प्रिय ने कहा कि गुरु रामदास जी के पुत्र ने तालाब के मध्य एक मंदिर का निर्माण कराया, जो आज स्वर्ण मंदिर के नाम से मशहूर है. हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ ललन कुमार ने कहा कि गुरु रामदास के समय में ही लोगों से गुरु के लिए चंदा या दान लेना शुरू किया, जिससे उन्होंने लंगर प्रथा प्रारंभ करवाया. वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्रसेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है. मौके पर कनीय लिपिक त्रिपुरारी झा, मीरा कुमारी के अलावे कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार, श्रीओम कुमार, हरि ओम कुमार समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं समापन राष्ट्रगान से किया गया.