आगामी 28 सितंबर को होगा मौन सत्याग्रह, टीईटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने की तैयारी बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ प्रखंड इकाई खोदावन्दपुर की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुंदरेश कुमार ने की. इस मौके पर सक्षमता पोस्टिंग, स्थानांतरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 28 सितंबर को जिला मुख्यालय में राज्यव्यापी मौन सत्याग्रह को सफल बनाने की रणनीतियों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव ज्ञान प्रकाश ने कहा कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान करने, स्थानांतरण कमेटी के नाम पर सक्षमता पोस्टिंग की नौटंकी बंद करने, सक्षमता उत्तीर्ण सभी शिक्षकों को प्रथम चॉइस का जिला आवंटित करने, बीपीएससी के माध्यम से नियुक्ति विद्यालय अध्यापकों सहित सभी कोटि के शिक्षकों को ऐच्छीक स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करने को लेकर राज्य इकाई के आह्वान पर मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. साथ कहा कि छठे चरण में बेसिक ग्रेड में नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए अविलंब संवर्धन कोर्स प्रारंभ कर दो वर्षो की सेवा पूर्ण होने की तिथि से ग्रेड पे का लाभ एवं माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायादेश के आलोक में सत्र 2015-17 एवं 2016-18 सहित सभी सत्रों में रेगुलर डीएलएड व बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ दिया जाना चाहिये. ई-शिक्षाकोष के माध्यम से शिक्षकों की पुलिसिंग पर अविलंब रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी 28 सितंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित मौन सत्याग्रह में प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों शिक्षकों को भाग लेने की अपील की. बैठक में बेगूसराय जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, प्रखंड सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, प्रवक्ता राजीव कुमार, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, संगठन संरक्षक प्रशांत चंद्र झा, शिक्षक ओमशंकर कुमार, रामकुमार सहित अनेक गोप गुट के शिक्षक मौजूद थे.