खोदावंदपुर,बेगूसराय। बिहार में एनडीए और महागठबंधन से अलग उभरती हुई जन सुराज से जुड़े लोगों की एक जन सभा बुधवार को बाड़ा गांव स्थित खोदावंदपुर व्यापार मंडल परिसर में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जन सुराज संघर्ष समिति खोदावन्दपुर के प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया टिंकू राय ने की, जबकि मंच संचालन अभिषेक कुमार ने किया. इस जन सभा में वक्ताओं ने बिहार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील लोगों से की. इस कार्यक्रम में जन सुराज की संविधान सभा से लोगों को अवगत कराया गया तथा पार्टी संगठन की रूपरेखा भी तैयार की गयी. कार्यक्रम में जन सुराज बेगूसराय के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, खोदावंदपुर प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, जिला पार्षद पंकज कुमार शर्मा, हैप्पी हेल्थ केयर रोसड़ा के चिकित्सक डॉ एस कुमार, अधिवक्ता रजनीश सिंह, रंधीर कुमार वर्मा, डॉ संजय कुमार, गालिब शाहीन, सुरेंद्र सहनी, रामनंदन पासवान, सोमेश चौधरी, सुभद्रा भारती, पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार, पूर्व मुखिया कृष्णदेव चौधरी, डॉ लुकमान हकीम, रामविनय ठाकुर, चन्दु पासवान, भूषण कुमार, अनुराग कुमार, भोला पासवान, शंभू सुमन ठाकुर समेत अनेक वक्ताओं ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल सावित हो रही है. बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है.बिहार में अपराधियों का बोल-बाला है.मजदूरों का पलायन हो रहा है, किसान बदहाल हैं. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. मंहगाई चरम पर है. इस परिस्थिति में आम लोग जन सुराज की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. आने वाला कल जन सुराज का ही होगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मुखिया टिंकू राय के द्वारा आगत अतिथियों, पत्रकारों व युवाओं को माला पहनाकर एवं चादर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया.
जनसुराज प्रखंड कार्यवाहक समिति का किया गया गठन:-
जनसुराज के कार्यों को सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए बेगूसराय जिला के खोदावन्दपुर प्रखंड कार्यवाहक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की सूची जारी की गयी, जिसमें मेघौल के पुरुषोत्तम सिंह को प्रखंड अध्यक्ष, दौलतपुर के उमा कुमार चौधरी को युवा उपाध्यक्ष, रामशंकर महतो को संगठन महासचिव, बेगमपुर गांव के पंकज कुमार शर्मा को किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष, मनोज दास को सोशल मीडिया प्रभारी, हेमंत कुमार महतो को कार्यालय प्रभारी एवं नूतन देवी को महिला प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष के पद पर चयन किया गया है. इसके अलावे सिरसी गांव के मोहम्मद गुफरान कमर को प्रखंड संयोजक, तेतराही के लुकमान हकीम को मुख्य प्रवक्ता, दौलतपुर के भोला पासवान को प्रवक्ता एवं रामचन्द्र दास, सुनील सहनी, ब्रजेश सिंह एवं विनोद यादव को प्रखंड अभियान समिति सदस्य बनाया गया है.
ये सभी चयनित पदाधिकारी बेगूसराय के संस्थापक सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद चुने गये हैं और ये सभी प्रखंड में स्थाई चुनावों के होने तक अपने पद पर कार्यरत रहेगें. इसके साथ ही जनसुराज की सोच को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर पंचायत अध्यक्षों का भी चयन किया गया.