खोदावंदपुर/बेगूसराय। जन सुराज की नीतियों और उसके उद्देश्यों को घर-घर पहुंचाने के लिये शुक्रवार को दौलतपुर ब्रहमस्थान एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मेही सहनी टोल में जागरूकता सह सदस्यता अभियान चलाया गया. इस मौके पर जन सुराज के प्रखंड प्रभारी सह बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने कहा कि बिहार सरकार की गलत नीतियों से आमजन परेशान हैं. राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है. मजदूर रोजी रोटी के लिए पलायन कर रहे हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. इस परिस्थिति में जनता जन सुराज की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. उन्होंने जाति पाती, धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर जन सुराज से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार के हर जिले, हर प्रखंड में पदयात्रा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं.पूर्व मुखिया ने बताया कि राजद, सीपीआइ, सीपीएम, भाजपा, जदयू को छोड़कर लोग जन सुराज में जुड़ गये हैं. इसके अलावे विभिन्न संगठनों की महिलाएं भी जन सुराज की संस्थापक सदस्य बनी है. इस मौके पर दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सरपंच भोला पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार सिन्हा, शंभू सुमन ठाकुर, अर्जुन दास, मनोज दास, ललन सिन्हा, शशि भूषण कुमार, सुधा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे, जो जन सुराज की संस्थापक सदस्य बनी है.