खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को अष्टयाम महायज्ञ को लेकर गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, शोभायात्रा फफौत पंचायत के चकयद्दू गांव स्थित बाबा डिहवार स्थान परिसर से निकाली गयी, जो कार्यक्रम स्थल से महना बांध के रास्ते फफौत पुल चौक होते हुए बूढ़ी गंडक नदी के नरहन घाट में पंडित रामभरोस ठाकुर व हीरा झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया, उसके बाद कलश शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ फफौत गांव का भ्रमण करते हुए सिनरपुरा, मालपुर चकयद्दू होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. इस कलश शोभायात्रा में 251 नर-नारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए अष्टयाम महायज्ञ के मुख्य यजमान गुनेश्वर महतो ने बताया कि नौ अगस्त की सुबह में श्री श्री 108 बिष्णु अष्टयाम महायज्ञ को लेकर गाजेबाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी और शुक्रवार की शाम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही सीताराम सीताराम सीताराम ध्वनि मत से अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. उन्होंने बताया कि दस अगस्त को प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा महायज्ञ में रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, राजेन्द्र कुमार, वार्ड सदस्य चन्दु पासवान, ग्रामीण हृदय देव महतो, महेन्द्र महतो, दिनेश महतो, उमेश महतो, विजेंद्र महतो, लालो महतो, विजय महतो, योगेंद्र महतो, अशोक महतो, शिवकुमार महतो, अमरजीत महतो, रामबदन महतो, राधेश्याम कुमार समेत अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.