खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोगल टोल निवासी साधु व महंत 80 वर्षीय राम चन्द्र दास का निधन विगत 29 जुलाई को हो गया. उनका श्राद्ध कर्म छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत स्थित भोजा गांव में शुक्रवार को किया गया. मृत महंत के द्वादशा कर्म के मौके पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस श्रद्धांजलि सभा के मौके पर रामायण गोष्ठी एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया. इसके अलावे साधु संतों के दो मंडलों का भंडारा भी किया गया. साथ ही इस मौक पर लोक गायिका जानकी देवी व लोक गायक हीरा महतो के द्वारा मन मुग्ध कर देने वाली भजनों का आयोजन भी हुआ. बताते चलें कि स्व महंत रामचन्द्र दास अंतिम संस्कार एवं श्राद्ध क्रियाकर्म उनके भांजा गंगा सागर महतो एवं भगलू महतो के द्वारा किया गया. उनके निधन पर बड़े भाई राम नारायण महतो, भतीजा दिनेश महतो, उमेश महतो, अमन कुमार, ग्रामीण देवेन्द्र महतो, नरेश महतो, राजेश कुमार, राकेश कुमार, पंकेश कुमार, दामोदर महतो सहित अनेक लोगों ने अपनी शोक संवेदना जतायी है.