खोदावंदपुर/बेगूसराय। पिछले कई महीने से मानदेय से वंचित रसोइयों व उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थित उत्पन्न हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विद्यालय की रसोइया को मानदेय 12 माह में मात्र 10 माह का ही दिया जाता है. रसोइया 1650 रुपये महीने के मानदेय पर कार्य करती है. रसोइयों ने बताया कि वेलोग विद्यालय में कार्य तो 12 महीने करते हैं, परंतु मानदेय मात्र दस महीने का ही दिया जाता है. मात्र 50 रुपये दैनिक मजदूरी के हिसाब से कैसे लोग काम करेगा. रसोइयों ने बताया कि उनलोगों को एक मजदूर की मजदूरी भी नहीं दी जा रही, जबकि सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक विद्यालय में कार्य करना पड़ता है. उन्होंने रसोइया का मानदेय बढ़ाने की मांग सरकार से की है.