मृतक के परिजनों से मिलने की रालोमो सुप्रीमो से लगायी गयी गुहार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के चक्का गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की जघन्य हत्या एवं एक बच्चे को गंभीर रूप से जख्मी किए जाने की लोमहर्षक घटना की निंदा की गयी है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा बेगूसराय के युवा जिलाध्यक्ष व खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी तरुण कुमार रौशन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर पीड़ित परिजनों से मिलने की गुहार लगायी है. लिखे गये पत्र में बताया गया है कि अत्यंत पिछड़ी जाति से जुड़े कुशवाहा समाज के एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या की घटना की जितनी भी निंदा की जाय, कम होगी.