परिवारवालों से तंग पीड़िता ने पुलिस ने लगायी न्याय की गुहार

खोदावंदपुर,बेगूसराय। अपने परिवारवालों से तंग एक महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव के गुलाब पासवान की पत्नी खुशबू देवी ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर अपने पति, सास व ससुर पर मारपीट करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. स्थानीय पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें एक पुत्र एवं दो पुत्रियां शामिल है. उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. उसने बताया है कि उसका पति खाना व बच्चों की पढ़ाई का खर्चा नहीं देता है, उसके ससुर राम लखन पासवान एवं सास राधा देवी भी उसे घर से निकाल देने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि इसकी सूचना महिला हेल्प लाइन बेगूसराय को भी दे दिया गया है.