खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जबकि अन्य कई गांवों में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी एवं योगीडिह गांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का सात दिवसीय मेला शुरू हो गया है. इस मेले में खिलौने, मिठाइयों व अन्य समाग्रियों की दुकानें सज गयी हैं. बच्चे और युवा समेत बुजुर्ग भी मेले का आनंद उठा रहे हैं. वहीं बरियारपुर पश्चिमी में आयोध्या धाम की कथावाचिका शालिनी किशोरी के मुखारविन्द से श्रीमद् भागवत कथा का प्रथम दिन कथा का श्रवण किया गया, जहां श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं दूसरी ओर बिदुलिया एवं मेघौल ठाकुरबाड़ी में मंगलवार को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है. इन ठाकुरवाड़ियों में भजन कीर्तन का भी आयोजन किये जा रहे हैं.