जन सुराज की नीतियों और उसके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प, बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जन सुराज पार्टी की नीतियों और उसके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. इस कड़ी में मंगलवार को बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 13 में ग्रामीणों की बैठक की गयी.आयोजित बैठक में बोलते हुए जन सुराज पार्टी के प्रखंड प्रभारी सह बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी अनेक समस्याएं हैं, जिनका निराकरण नहीं किया जा रहा है. राज्य की नीतीश सरकार केवल घोषणा कर लोगों के साथ छलावा कर रही है. आम जन नीतीश सरकार के क्रियाकलापों से सन्तुष्ट नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पूरे राज्य में पैदल यात्रा कर जनता के बीच घूम रहे हैं. वह जनता की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, इसलिए आमजनों का विश्वास जन सुराज के साथ जुड़ता जा रहा है. उन्होंने मजदूरों का पलायन रोकने, गरीब लोगों के बच्चों को सही शिक्षा की व्यवस्था करने आदि समस्याओं के निराकरण के लिए जन सुराज से जुड़ने की अपील आमजनों से की. इस मौके पर जन सुराज के बेगूसराय जिला प्रभारी अभिषेक कुमार ने भी प्रशांत किशोर के नीतियों व उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों लोगों ने जन सुराज से जुड़ें हैं. इसके लिये वे उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. बैठक में मोहम्मद लुकमान हकीम, प्रमोद कुमार यादव, रामपुकार साह, महेश यादव, राजेश चौरसिया अनेक ग्रामीण मौजूद थे.