आगामी 16 अगस्त तक भर सकते हैं मध्यमा मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म

बेगूसराय। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक (मध्यमा) परीक्षा 2025 का पंजीयन सह परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बिलंब शुल्क के साथ आगामी 16 अगस्त तक भरा जायेगा. इसकी जानकारी गोपी कृष्ण सिंह संस्कृत उच्च विद्यालय बागवाड़ा, बेगूसराय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सलिता कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि जो छात्र-छात्राएं अभी भी अपना पंजीयन सह परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये हैं तो वैसे छात्र-छात्राएं अपना फार्म विद्यालय पहुंचकर 16 अगस्त 2024 तक भर लें.