तीसरी सोमवारी को शिवमंदिरों में जलार्पण के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सावन महीने की तीसरी सोमवारी को जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ पड़ी. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर मटिहानी, क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान देवी गाछी तारा बरियारपुर के अलावे तेतराही, बरियारपुर पश्चिमी, मेघौल, खोदावंदपुर, बाड़ा, मिर्जापुर, मसुराज, चलकी, मोहनपुर, बेगमपुर, नारायणपुर, मलमल्ला, चकवा, नुरुल्लाहपुर, बरियारपुर पूर्वी आदि गांवों के शिव मंदिरों में लोगों ने शिवलिंग पर जल अर्पण किया और बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. सैकड़ों लोगों ने सिमरिया घाट से गंगा जल लाकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया. तीसरी सोमवारी के दिन लोगों में आस्था का सैलाव देखा गया. कई शिव मंदिरों को आकर्षक ढ़ंग से सजाकर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.