बिजली की चपेट में आने से एक नवयुवक की मौत, मातम में बदला शादी का जश्न

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव में विद्युत करेंट से एक नवयुवक की मौत हो गयी. मृतक नवयुवक मसुराज गांव निवासी राम नुनु यादव का 18 वर्षीय पुत्र भुल्ला कुमार है. यह घटना शुक्रवार की देर शाम घटी. नवयुवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. शादी की खुशी का माहौल मातम में छा गया. मृतक के चचेरी बहन की शादी 11 अगस्त को होने वाली थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की चचेरी बहन व राम रतन यादव की पुत्री की शादी 11 अगस्त को होने वाली थी. घर में खुशी का माहौल था. रिश्तेदार व परिजन आये हुये थे. घर में सत्य नारायण भगवान की पूजा होने वाली थी.मंगल गीत गाये जा रहे थे. घर में उत्सवी माहौल था. इसी दौरान घर में किसी खुले विद्युत तार की चपेट में आ जाने से भुल्ला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना से शादी का उत्सव का स्थान चीख पुकार ने ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार शादी का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है.