खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की देर शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एसआइ दिलीप कुमार दिवाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की और स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बाइक चालक की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कर्रख निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण महतो के लगभग 40 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रुप में की गयी और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक काफी तेज रफ्तार से जा रहा था तभी घटनास्थल के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे वह गिर गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.