डेढ़ लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत दो गिरफ्तार, गया जेल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर पश्चिमी गांव में छापेमारी कर डेढ़ लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक निवासी जगदीश चौधरी की पत्नी रंजू देवी एवं इसी पंचायत के वार्ड चार निवासी जनार्दन चौधरी का जेष्ठ पुत्र नवीन कुमार है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला व एक युवक को देशी शराब की अवैध धंधा किये जाने के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी थाना कांड संख्या-111/24 दर्ज कर उसे सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.