खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी एवं योगीडिह गांव सात दिवसीय मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूजा पंडालों व मंदिरों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है.रंग बिरंगे दुकानें व बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले भी लगाये गये हैं.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति बरियारपुर पश्चिमी के अध्यक्ष सुमंत कुमार, सचिव राजेश कुमार, सहयोगी चंद्रगुप्त कुमार सहित अनेक लोगों ने बताया कि वर्ष 2010 में एक छोटे जगह में राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ व मेला लगाने की शुरुआत की गयी थी. अब आकर्षक ढ़ंग से बड़ा पंडाल का निर्माण कर मेला का आयोजन किया जा रहा है. यहां रंगे बिरंगे खिलौने, मिठाईयां, मीना बाजार की दुकानें लगी हुई है और बच्चों के मनोरंजन के लिये विभिन्न प्रकार की झूले का भी व्यवस्था की गयी है. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां 26 अगस्त की सुबह में गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें सैकड़ों नर-नारी भाग लेगें. उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम से आयोध्या धाम के प्रसिद्ध कथावाचक शालिनी किशोरी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया जायेगा, जो 26 अगस्त से आगामी एक सितंबर तक चलेगा. वहीं दूसरी ओर मेला समिति के अध्यक्ष कैलाश यादव, सचिव राम जीवन यादव व कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार समेत अन्य ने बताया कि बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडिह गांव में मंदिर निर्माण कर दस वर्ष पूर्व राधा कृष्ण की प्रतिमा का स्थाई रुप से स्थापित की गयी और पूजा अर्चना भी की जाती है. विगत तीन वर्षों से कुछ अस्थायी रुप से विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित कर मेला का आयोजन भी किया जाता है. उन्होंने बताया कि अस्थायी मूर्ति को सात दिवसीय मेला के बाद प्रतिमा का विसर्जन भी गाजेबाजे के साथ बड़ी धूमधाम से किया जाता है. बरियारपुर पश्चिमी एवं योगीडिह गांव में सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिये सीसीटीवी कैमरे भी लगाया गया है और पूजा समिति के सदस्यों को भी मेले की निगरानी में लगाया गया है. सात दिवसीय मेले में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस हैं.