खोदावंदपुर,बेगूसराय। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सह खोदावंदपुर के पूर्व जिला पार्षद अर्जुन सिंह की पुत्रवधू का प्रसव के दौरान आकस्मिक मौत शनिवार को समस्तीपुर के एक नीजी क्लिनिक में हो गया. मृतका फफौत पंचायत के मटिहानी गांव स्थित वार्ड 20 निवासी व बेगूसराय कॉग्रेस कमिटी के युवा जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार की 30 वर्षीया पत्नी सुरुति भारती है. महिला के मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़िता सुरूति भारती को प्रसव के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक शिशु को जन्म देने के बाद प्रसूता ने अपना दम तोड़ दी. मृतका के शव का अंतिम संस्कार 25 अगस्त को बूढ़ीगंडक नदी के मटिहानी गांव स्थित समशान घाट में किया गया. नवजात शिशु को फिलहाल उसके ननिहाल मानोपुर, रुदौली में नाना-नानी के यहां रखा गया है. मृतका को 4 वर्ष की एक बच्ची नायड़ा कुमारी है. इस घटना से मृतका के ससुराल- वालों व मायके वालों का रो-रोकर बुराहाल हो गया. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही रविवार की सुबह दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गयी और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया.