एक सप्ताह से बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान, सरकारी फरमान भी बेअसर

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में गत एक सप्ताह से बिजली की आंखमिचौनी का खेल जारी है. भीषण गर्मी में बिजली कटने से लोग परेशान हैं. लोग रतजग्गा करने के लिए विवश हैं. वहीं विभाग के पदाधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में सोए हैं. बढ़ते हिट वेभ को लेकर सरकार ने नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया है, परन्तु सरकार का यह निर्देश बेअसर है. प्रखंड क्षेत्र के सागी गांव के जियाउर रहमान उर्फ सैफी, दौलतपुर गांव के शंभू सुमन ठाकुर, बाड़ा गांव के विनोद सहनी,बरियारपुर पश्चिमी गांव के रंजीत कुमार गुप्ता, बरियारपुर पूर्वी गांव के विजय कुमार सिंह, फफौत गांव के रामध्यान महतो, खोदावन्दपुर के निर्दोष कुमार एवं मेघौल गांव के रामप्रीत यादव आदि ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर जान बूझकर अनियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने का आरोप लगाया है. इन उपभोक्ताओं का कहना है कि खोदावंदपुर पावर सब स्टेशन द्वारा सुचारू रूप से बिजली सप्लाई नहीं की जाती. रात्रि के समय बिजली कट जाने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. वहीं महिलाओं को खाना बनाने में काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. भीषण गर्मी व बरसात के मौसम में लोगों की नींद हराम हो जाती है. इन लोगों ने सरकार के निर्देशानुसार नियमित रूप से बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है. इन उपभोक्ताओं ने नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की मांगे पूरी नहीं होने पर जन-आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली की समस्या के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए जब विधुत विभाग के कनीय अभियंता व पावर सबग्रिड के कर्मियों को जब समस्या के बारे में फोन किया जाता है तो वेलोग फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझें, जिससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.