दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में नवाह यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में नवाह यज्ञ को लेकर शनिवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.इस कलश शोभायात्रा में सैकड़ों नर-नारियों ने भाग लिया. यह कलश शोभायात्रा चलकी गांव स्थित यज्ञ स्थल से निकाली गयी, जो दौलतपुर होकर बाड़ा गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. उसके बाद पुनः यह कलश शोभायात्रा एस एच 55 होते हुए दौलतपुर, चलकी गांव होते हुए वापस यज्ञ स्थल तक पहुंची. इसकी जानकारी देते हुए नवाह यज्ञ के आयोजनकर्ता महंत रामलखन दास, पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक रामकृष्ण पोद्दार, समाजसेवी राजेन्द्र महतो, संजीव कुमार भारती आदि ने बताया कि रविवार से आगामी नौ दिनों तक नवाह यज्ञ होगा, जिसमें भजन कीर्तन मंडलियों द्वारा सीताराम नाम का भजन चौबीस घण्टे जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह राम जानकी रथ यात्रा भी निकाली जायेगी. इस दौरान सुंदर कांड पाठ का भी आयोजन किया जायेगा. इस नवाह यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. कार्यक्रम के आयोजन से ग्रामीण वातावरण भक्तिमय हो गया है.