न्याय के लिए भटक रही खोदावन्दपुर सीएचसी की महिला सफाई कर्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पिछले 13 वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में काम कर रही महिला सफाई कर्मी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. दौलतपुर गांव की रहने वाली सफाई कर्मी रीता देवी ने प्रखंड प्रमुख व बीडीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस महिला ने बताया है कि वह वर्ष 2011 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई का काम कर रही है. पहले 500 रुपया मेहताना मिलता था, जिसे बढ़ाकर 3000 रुपया किया गया. उसने बताया कि अस्पताल से जुड़े व मंझौल के रहने वाले राजेश महतो ने उसे बताया कि वर्ष 2017 से मेहताना 7000 रुपया मिलेगा, जिसमें से 4000 रुपये ईपीएफ मद में जमा किया जा रहा है. महिला ने बताया कि जब लड़की की शादी के मौके पर ईपीएफ मद की राशि निकलवाने का आग्रह उसने राजेश महतो से किया तो वह टालमटोल कर रहा है और वह उसे काम से हटवा देने की धमकी भी दे रहा है.