खोदावंदपुर। बेगूसराय एसपी मनीष ने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश खोदावंदपुर पुलिस को दिया. बुधवार की शाम खोदावंदपुर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने पीड़ित लोगों के आवेदन पर तुरंत एफआईआर करने, थाना क्षेत्र में सघन गश्ती अभियान चलाने, शराब कारोबारियों पर विशेष नजर रखने एवं लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने विभिन्न अभिलेखों का भी जायजा लिया.मौके पर एसडीपीओ नवीन कुमार एवं पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अलावे थाना के सभी एसआई, एएसआई समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे. बताते चलें कि एसपी के खोदावंदपुर आगमन की सूचना से सभी पुलिस अधिकारी, थानाकर्मी व चौकीदार दिनभर अलर्ट देखे गये. एसपी के जाने के बाद थाना के पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली.