193 पशुपालकों के बीच 2 लाख 47 हजार 780 रुपये बोनस वितरित, बजही मालपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, समस्तीपुर के द्वारा संचालित बजही मालपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा गुरुवार को फफौत पंचायत के चकयद्दू गांव स्थित वार्ड 14 में समिति के सदस्यों व पशुपालकों के बीच बोनस वितरण किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिलाल पंडित ने की, जबकि मंच संचालन दुग्ध शीतल केन्द्र रोसड़ा के पथ पर्यवेक्षक अशोक कुमार ने किया. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत समिति के सचिव प्रवीण कुमार ने मिथिला की पाग, चादर व माला पहनाकर किया. प्रथम बोनस वितरण समारोह को संबोधित करते हुए दुग्ध शीतल केन्द्र रोसड़ा के प्रभारी पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस समिति के द्वारा वर्ष- 2014-15 से 2020-21 तक का बोनस वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि इस समिति के कुल 193 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच 2 लाख 47 हजार 780 रुपये बोनस वितरित की गयी. इसके अलावे किसानों को स्टील कैन, बाल्टी, ग्लास, पशु के लिये कृमिनाशक दवा, मिनरल मिक्चर पाउडर एवं पांच-पांच गरीब पुरुष व महिलाओं के बीच धोती साड़ी एवं नाश्ता का भी वितरण किया गया. वहीं समिति के पथ प्रभारी सोनू कुमार ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिये दुग्ध समिति नियमित रूप से कार्य कर रही है. पशुपालकों को मरने के उपरांत उनके आश्रितों को 25 हजार रुपये सहायता राशि एवं पशु के मरने के उपरांत किसानों को दस हजार रुपये सहायता राशि भी प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि पशुओं को दूध उत्पादन बढ़ाने के लिये उन्नत किस्म का हरा-चारा बीज, सुधादाना, टीकाकरण, कृमिनाशक दवा भी समिति के द्वारा पशुपालकों को उपलब्ध करवायी जाती है.समिति के पथ पर्यवेक्षक अशोक कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिये ससमय दूध एवं दूध से बने दही, घी, पनीर, लस्सी, गुलाब जामुन, रसगुल्ला आदि पदार्थ भी उपलब्ध कराने के लिए दूध संघ हमेशा तत्पर रहती है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता को उच्च गुणवत्ता का सभी सामान ससमय उनके घर तक पहुंच सकें. प्रथम बोनस वितरण कार्यक्रम में पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, किसान मीरा देवी, हरिनारायण महतो, दशरथ दास, कमली देवी, मंगल दास, त्रिभूवन सिंह, सुनील कुमार, राधेश्याम कुमार, चंदन कुमार समेत अनेक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्य व किसान मौजूद थे.