खोदावंदपुर,बेगूसराय। सावन महिने की पहली सोमवारी के दिन क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालु नर- नारियों ने शिवलिंगों पर जलाभिषेक कर भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की. क्षेत्र के श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर मटिहानी, तेतराही, बरियारपुर पूर्वी, पश्चिमी, मिर्जापुर, मेघौल, खोदावंदपुर, मुसहरी, बाड़ा, चलकी, मसुराज, योगीडीह, नारायणपुर, बिदुलिया, मलमल्ला, मोहनपुर, बेगमपुर आदि गांवों के शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. सावन आते ही क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है.