डॉ एस कुमार ने कर्म कांड से जुड़े पंडितों के बीच पंचांग का किया वितरण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल गांव स्थित सती स्थान मंदिर परिसर में सोमवार को रोसड़ा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस कुमार के द्वारा कर्म कांड से जुड़े पंडितों के बीच पंचांग का वितरण किया गया. इस मौके पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी का भी संकेत डॉ कुमार ने दिया. इस अवसर पर डॉ एस कुमार ने शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चा की और कहा कि सरकारी स्कूलों की स्थिति अत्यंत दयनीय है. छोटे बच्चों को बैठने के लिए बेंच नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी भी वर्ग में चोक के जरिए लिखाई की जाती है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंडित देव शंकर ठाकुर ने जन- प्रतिनिधियों की उदासीनता की चर्चा की और कहा कि चुनाव जीतकर जाने वाले जनप्रतिनिधि फिर जनता का हाल चाल पूछने नहीं आते हैं. इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार, अशोक रजक, राजेश कुमार यादव, गणेश झा, वेदानंद झा, शैलेंद्र कुमार ठाकुर, मनोज कुमार मिश्रा, शिव शंकर ठाकुर, अरविंद ठाकुर, शांतनु कुमार, इंद्रकांत झा, रामकुमार झा, सुधा देवी समेत अनेक लोग मौजूद थे.