खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में कलश विसर्जन के साथ अष्टयाम यज्ञ संपन्न हो गया. इस मौके पर गाजेबाजे के साथ कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा गांव का भ्रमण करते हुए सार्वजनिक दुर्गा मंदिर चलकी के निकट पोखर में कलश का विसर्जन कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए महंत राम लखन दास ने बताया कि गत 13 जुलाई से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ का समापन 19 जुलाई को हो गया और 20 जुलाई की देर शाम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो 21 जुलाई की देर शाम कलश विसर्जन के साथ यज्ञ संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण रामकृष्ण पोद्दार, डॉ संजीव कुमार भारती, डॉ गंगा महतो, भोला पोद्दार, मनोज कुमार महतो, राजेन्द्र महतो, नंदलाल महतो, रंजीत कुमार, विजय कुमार, राम पुकार महतो, जयनारायण शर्मा, अरुण महतो, रामाश्रय महतो सहित अनेक लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे इलाके का वातावरण भक्तिमय हो गया है.