खोदावंदपुर/बेगूसराय। विगत एक सप्ताह से हो रहे मुसलाधार बारिश से खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जिससे राहगीरों के आवागमन में काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. सागी पंचायत के वार्ड 09 स्थित पेठिया के निकट सड़क किनारे पक्की नाली नहीं रहने से पीसीसीकरण पथ पर जलजमाव हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सागी पेठिया के निकट से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी उर्दू के समीप पानी जमा हुआ है. इस जलजमाव की समस्या का निराकरण स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं किया गया तो गांव के ही कुछ उत्साही युवकों ने अपने नीजी खर्च से मोटर लगाकर पानी को खींचवाया, उसके बाद सड़क चलने लायक हुआ.
इसी पंचायत के वार्ड 14 स्थित सागीडिह गांव में सेवानिवृत्त इंजीनियर रामचन्द्र महतो के द्वारा रामटोल मुहल्ला जाने के लिए रास्ते में लाखों रुपये मूल्य के अपनी किमती जमीन दान में दी और इस रास्ते में पड़ने वाले दूसरे भूस्वामियों से जमीन खरीदकर रास्ते बनाने के लिए दान में दी. उसके बाद पंचायत निधि से रास्ते का निर्माण किया गया. परंतु गांव के ही जनक महतो व उनके पुत्र बबलू महतो एवं उपेन्द्र महतो रास्ते में पड़ने वाली अपनी जमीन की किमत सेवानिवृत्त इंजीनियर से ले ली और उसने अपनी जमीन में रास्ता भी बनने नहीं दिया, जिसके चलते बीच सड़क में ही लगभग 75 से 80 फुट की दूरी में सड़क नहीं बना. जिससे गढ्ढे में पानी जमा हो गया है. उन्होंने बताया कि जलजमाव के कारण लोगों को महादलित टोला में आनेजाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. खासकर छोटे छोटे बच्चों को विद्यालय आनेजाने में काफी दिक्कतें होती रहती है. इस जनसमस्या की लिखित शिकायत गांव के ही सेवानिवृत्त इंजीनियर रामचन्द्र महतो ने खोदावन्दपुर पुलिस से की है. पुलिस अपने स्तर से मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. रुपये लेकर रास्ता में जमीन नहीं देने की चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर जोरशोर से की जा रही है. रास्ता नहीं बनने से कुछ ग्रामीण व जनप्रतिनिधि भी काफी आक्रोशित दिख रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के बाद अगर छूटे हुए जमीन में सड़क नहीं बनाया गया तो वेलोग मजबूर होकर कभी भी प्रखंड कार्यालय का घेराव कर सकते हैं. इसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगी.