शिक्षक की गलत हड़कत का विरोध करने वाली छात्रा को केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने दिया साधुवाद

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शिक्षक की गलत हड़कत का विरोध करने वाली छात्रा को केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने साधुवाद दिया. रविवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत नुरुल्लाहपुर गांव में पीड़ित छात्रा के परिजनों से मिलकर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें उचित न्याय दिलवाने का भरोसा दिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने पड़िता छात्रा को झांसी की रानी बताया और अन्याय का विरोध करने के लिए उसके साहस की प्रशंसा भी की. भयभीत परिवार को उन्होंने साथ देने का वचन दिया और उचित न्याय दिलवाने का भरोसा भी दिया. केंद्रीय मंत्री ने खोदावंदपुर थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष को दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि पिछले दिनों उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर की एक छात्रा के साथ इसी विद्यालय के एक शिक्षक के द्वारा छेड़खानी किये जाने के मामले में पीड़ित छात्रा से मिलने केंद्रीय मंत्री खोदावंदपुर प्रखंड के नुरुल्लाहपुर गांव आये हुये थे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा, कुंदन भारती, कृष्ण मोहन पप्पू, जयप्रकाश उर्फ बमबम सिंह, प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, डॉ रंजीत कुमार सिंह, अवनीश कश्यप, रवीन्द्र कुमार, हरेराम सिंह, खांजहांपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, ग्रामीण राजकुमार, संतोष कुमार, राजन गुप्ता, विसो पासवान, बबलू कुमार, दिलीप कुशवाहा सहित अनेक लोग मौजूद थे.