नागपंचमी के मौके पर भगतों ने दिखाये सांप के करतब, फफौत पुल चौक पर हुआ भव्य मेला का आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। नागपंचमी पर्व के मौके पर फफौत गांव में बुढ़ी गंडक नदी के तटबन्ध पर मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विषहरी स्थानों के भगतों ने नदी के जल में गोता लगाया और सांप के करतब दिखायें. भगतों के साथ भजन मंडली भी थी, जो विषहरी स्थान से भजन कीर्तन करते हुए नदी के घाट पर पहुंचे. भगतों के इस करतब को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही. वहीं मेला में दर्जनों दुकानें सजी हुई हैं. बच्चे बूढ़े और नर- नारियों मेला का आनंद उठा रहे हैं. मेला को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार समेत अन्य पुलिस प्रशासन काफी चौकस थे और पुलिस गाड़ी क्षेत्र में लगातार गश्ती करते दिखें. मेला क्षेत्र में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी गई थी. भगवती स्थानों में लोग सुबह से ही दूध, लाबा, झांप चढ़ाये और महिलाएं नीम व कुश बांधकर पूजा की. साथ ही कई विषहर स्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां बच्चे व जवानों से जमकर आनंद उठायें. बताते चलें कि इस वर्ष नागपंचमी का पर्व शुक्रवार को भी मनाया जायेगा.