छौड़ाही/बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत अम्बेडकर चौक बखड्डा गांंव निवासी डॉ मोहम्मद कमाल हुसैन के नाम एक और उपलब्धि शामिल हो गया है. एकबार फिर से उन्हें राजधानी दिल्ली में उनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिये सम्मान दिया गया है. विगत दिनों कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड अचीवर्स समिट एंड अवॉर्ड 2024 में डॉ कमाल हुसैन को यंग प्रोफेसर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया. आईसीएसआरआर एवं आईएसआरएचई द्वारा आयोजित समारोह में यूपी के कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने डॉ कमाल को यह अवार्ड सौंपा. किंग फैशल अस्पताल मका में स्वास्थ्य एवं गुणवत्ता प्रबंधन के ऐसोसियेट प्रोफोसर के रूप में काम कर रहे डॉ कमाल को अवार्ड मिलने से छौड़ाही-वासियों ने खुशी का इजहार किया है. डॉ कमाल को यह अवार्ड स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को ले दिया गया है. बता दें कि छौड़ाही के बखड्डा गांव के डॉ मोहम्मद कमाल वर्ल्ड लेवल के सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं प्रबंधन क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञ और प्राध्यापक के रूप में जाने जाते हैं. दिल्ली में आयोजित समिट में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, आरकेएल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन राकेश मिश्रा, कोरिया के राजदूत संगसोई कु, भारतीय बौद्ध संघ के अध्यक्ष संघप्रिय भंते समेत देश एवं विदेश के कई जाने-माने हस्ती मौजूद थे. पब्लिक हेल्थ एवं स्वस्थ्य प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये डा कमाल हुसैन को वर्ष 2022 में भी भारत गौरव पुरस्कार से नवाजा गया था. डॉ कमाल ने दूरभाष से बताया कि अवार्ड मिलने से कार्य क्षमता एवं मनोबल में वृद्धि होती है. देश के लिये अधिक जिम्मेदारी लेने की प्रेरणा मिलती है. इस उपलब्धि का श्रेेेय डॉ अपने मरहुम पिता डॉ मोहम्मद जुमैद अली को देते हैं. डॉ कमाल को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये दर्जनोंं पुुुरस्कार मिल चुका है.
छौड़ाही के लाल डॉ कमाल को पुनः अवार्ड मिलने की खबर मिलने पर क्षेत्रवासी गर्व महसुस कर रहे हैं. जिला पार्षद प्रेेेमलता कुमारी, सहुरी मुखिया रामसेवक पासवान, सांंवत मुखिया काजल कुुमारी, ज्ञानोदय केे निदेशक सह प्रधानाचार्य अंंजेश कुमार, शिक्षाविद राजनारायण चौधरी, ब्रजनंदन महतो, अजय कुमार, निशांत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दानिश आलम, संजय पासवान, रामनरेश यादव, शंकर यादव, नैयर आजम समेेत क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और शिक्षाविदों नेे खुशी का इजहार करते हुए डॉ कमाल हुसैन के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.