खोदावंदपुर/बेगूसराय। गत शनिवार की दोपहर करीब दो बजे खोदावंदपुर गांव स्थित अपने घर से गायब नाबालिग किशोर गोलू राज और आदर्श कुमार सोमवार की देर शाम सकुशल घर लौट आया.घर लौटे गोलू और आदर्श ने पूछताछ के क्रम में खोदावंदपुर थाना पर बताया कि हम दोनों आपस में विचार कर बाहर घूमने जाने के लिए चुप- चाप घर से निकल गए थे. इन किशोरों ने बताया कि घर से निकलकर सीमान चौक पहुंचा और वहां से बस पकड़ कर बेगूसराय चला गया तथा वहां से ट्रेन पकड़कर अलीगढ़ पहुंचा तथा पुनः ट्रेन से वापस बेगूसराय लौट गया. सोमवार की शाम बेगूसराय से बस पकड़कर खोदावंदपुर थाना पहुंचा. वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों ही किशोर से गहन पूछताछ कर और उसका वीडियो बनाकर पीआर पर उसके माता- पिता को सकुशल सौप दिया गया. बताते चले कि खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड 6 निवासी राम बालक चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र गोलू राज तथा घरनश्याम चौधरी का 13 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार दोनों गत 20 जुलाई को दो बजे दिन में घर से अचानक गायब हो गया था. दोनों किशोर के माता ने खोदावंदपुर थाना में अपने पुत्र के गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया था. तबसे खोदावंदपुर पुलिस और दोनों किशोर के स्वजन काफी परेशान थे.दोनों किशोर के शकुशल बरामदगी से पुलिस और उसके स्वजनों ने राहत का सांस ली है.