बेगूसराय के ग्रामीण अंचलों में हो रही है बेटी के सम्मान में पौधरोपण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार में मानसून सक्रिय होते ही ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन का बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से पौधरोपण कैंपेन जोर पकड़ने लगा है. इन दिनों ऑक्सीजन मैन बेगूसराय के अलग-अलग प्रखंडों में घूम-घूमकर बेटी के नाम से आम का पौधरोपण बड़े जोर-शोर से कर रहे हैं. इसी कड़ी में खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में दौरा कर बेटी के सम्मान में पौधरोपण कर रहे हैं. उन्होंने दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में कामिनी बिटिया के सम्मान में कामिनी नाम से एक दसहरी आम का पौधरोपण किया. इस दौरान कामिनी के अलावे उनकी मां भी मौजूद थी. उनकी मां बताती है ऑक्सीजन मैन बेटी के सम्मान में पौधरोपण कर बहुत अच्छा संदेश दे रहे हैं. कल दिन हमारी बिटिया शादी के बाद ससुराल चली जायेगी तो इस बिटिया रूपी पेड़ का फल खाकर हमेशा बिटिया को याद करते रहेंगे. इसके अलावे छाया और हवा भी मिलेगा. कामिनी भी ऑक्सीजन मैन के बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से आम का पौधरोपण अभियान का खूब सराहना कर रही हैं. वहीं कामिनी बताती है कि ऑक्सीजन मैन गांव में बेटी के सम्मान में पौधरोपण करने के साथ कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए भी आमजनों को जागरुक करते हैं. गांव को ग्रीन एवं क्लीन विलेज बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते हैं. आगे कामिनी बताती है इस अभियान से प्रेरित होकर हर देशवासियों को अपने बेटी के सम्मान में पौधरोपण करना चाहिए. बताते चलें कि ऑक्सीजन मैन अबतक देश भर में 75 हजार किलोमीटर दूरी तय कर हरित यात्रा अभियान चलाकर 5 लाख से ज्यादा बेटियों के सम्मान में पौधरोपण कर चुके हैं, साथ ही देशवासियों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं.