बरियारपुर पश्चिमी गांव के लोकगायक का निधन, जताया शोक *शवयात्रा में उमड़ पड़ी लोगों की भीड़*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड आठ स्थित गौरवद्धा निवासी 90 वर्षीय लोकगायक गुनेश्वर यादव उर्फ व्यासजी का असामयिक निधन गुरुवार की देर शाम उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र के लोक पटकथाकारों, कलाकारों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व आमजनों में शोक की लहर छा गयी. वे अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये. लोक-गायक के शवयात्रा का पूरे गांव में भ्रमण कर बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट स्थित समशान घाट में उनका अंतिम दाह संस्कार शुक्रवार को किया गया, जहां मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र भगत सुरेश यादव ने दी. लोक-गायक स्वर्गीय यादव के निधन पर पंचायत के सरपंच नवीन प्रसाद यादव, समाजसेवी राजेश कुमार, कमलू यादव, रेशमी यादव, सीताराम यादव, बबलू कुमार, सुखदेव राम, राम शंकर महतो, प्रमोद यादव, राम नरेश महतो, राम बहादुर महतो, महेन्द्र दास, श्रवण कुमार, राजकुमार यादव, राम पुकार यादव समेत अनेक लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर लोकगायक उपेन्द्र ठाकुर, छोटन सहनी व रामचन्द्र महतो ने कहा कि स्व.गुनेश्वर यादव क्षेत्र के जाने-माने लोकगायकों में से एक थे.वे मृदुल भाषी, सरल स्वभाव व मिलनसार प्रवृत्ति के थे. उनके असामयिक निधन से लोक पटकथाकारों व कालाकारों को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसका भरपाई करना असंभव है.