वट सावित्री व्रत के मौके पर सुहागिनों ने की वट वृक्ष की पूजा अर्चना

खोदावंदपुर/बेगूसराय। वट सावित्री व्रत के मौके पर गुरुवार को नव विवाहिताओं और सुहागिनों ने वट वृक्ष की विशेष पूजा अर्चना की. पति के दीर्घायु होने की कामना से किए जाने वाले इस व्रत को लेकर क्षेत्र में उल्लास का वातावरण देखा गया. बुधवार की रात्रि से ही महिलाओं का मंगल गीत शुरू हो गया, जिससे पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. वट सावित्री व्रत को लेकर क्षेत्र सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्ले में नवविवाहिताओं व सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना की. वट सावित्री व्रत को लेकर क्षेत्र के बाजारों व दुकानों में फलों की कीमतों में काफी उछाल देखा गया.