खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेगूसराय लोकसभा चुनाव के नतीजे में खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीपीआई के प्रत्याशी व पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय को तीन हजार से अधिक मतों से पछाड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी को कुल 18 हजार 831 वोट मिले, जबकि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को कुल 15 हजार 809 मत प्राप्त हुए. प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत में भाजपा उम्मीदवार श्री सिंह को कुल 2234 मत मिले, वहीं सीपीआई प्रत्याशी श्री राय को कुल 2166 मत मिले. दौलतपुर पंचायत में एनडीए को 2715 वोट मिला तो इंडिया गठबंधन को 1364 मत मिले. बाड़ा पंचायत में एनडीए को 2215 मत मिला तो सीपीआई को 1794 वोट प्राप्त हुआ. फफौत पंचायत में एनडीए को 3266 वोट तो सीपीआई को 2835 वोट मिले. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में एनडीए को 2290 मत तो इंडिया गठबंधन को 1318 मत प्राप्त हुए. बरियारपुर पूर्वी पंचायत में एनडीए को 1731 वोट तो सीपीआई को 2699 वोट मिले. खोदावंदपुर पंचायत में भाजपा को 1574 वोट तो सीपीआई को 2175 वोट मिले. मेघौल पंचायत में एनडीए को 2806 मत प्राप्त हुआ तो इंडिया गठबंधन को 1459 मत मिला.