खोदावंदपुर/बेगूसराय। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नुरुल्लाहपुर से तीन छात्राएं शुक्रवार की अहली सुबह फरार हो गयी. फरार तीनों लड़कियां आपस में बहन है, जो विगत 29 मई को ही विद्यालय में दाखिला लिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों छात्राएं विद्यालय के पीछे खिड़की के रास्ते बाहर निकल गयी और तीनों चुपके से अपने घर समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के लड़ियारी गांव चली गयी. शुक्रवार की सुबह जब स्कूल की सभी छात्राएं व शिक्षिका जगे तो तीनों छात्राओं को गायब पाया. तीन छात्राओं को गायब पाकर अफरातफरी मच गयी. सभी लोग खोजबीन करने लगे. छात्राओं के गायब हो जाने की सूचना शिक्षिकाओं ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पन्नालाल रजक को दिया. लगभग आठ बजे सुबह में इन छात्राओं के अभिभावक ने इन छात्राओं के घर पहुंचने की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया. छात्राओं के घर चले जाने की जानकारी मिलते ही स्कूल की वार्डेन माला कुमारी, शिक्षिका व अन्य कर्मियों ने राहत की सास ली.
इस संदर्भ में विद्यालय की वार्डेन माला कुमारी ने बताया कि सभी बच्चे विद्यालय से भागकर घर पहुंचे गये हैं. सिर्फ बच्चे सूचना देकर विद्यालय से नहीं गयी. इसको को लेकर काफी टेंशन बना हुआ था.