खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केन्द्र में पांच दिवसीय उन्नत बकरी पालन विषय पर किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण कक्ष में शुक्रवार को बकरी पालन विषय पर पशु सखियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इसकी जानकारी देते हुए केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों को बकरी के पोषण एवं उनसे संबंधित बीमारियों तथा उसके निदान पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही प्रशिक्षण में टीकाकरण, कृमिनाशक औषधि एवं बंध्याकरण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र में गत 03 जून को ही बकरी पालन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, जो 07 जून को प्रशिक्षणार्थियों का प्रमाण-पत्र देकर कार्यक्रम का समापन किया गया.वहीं केन्द्र के पशु वैज्ञानिक डॉ विपिन ने बकरी पालन के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही प्रदान संस्था के एक्सपर्ट अवनीश यादव  भी ट्रेनिंग में उपस्थित रहे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के अलग-अलग प्रखंडों के कुल 51 किसानों ने भाग लिया.