खोदावंदपुर/बेगूसराय। यूपी के आजमगढ़ जिला के मुबारकपुर थाना क्षेत्र से दो महीने पहले अपहृत एक युवती को यूपी पुलिस ने खोदावंदपुर पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव से बरामद किया है. युवती के अपहरण की घटना में अपहरणकर्ता उसके प्रेमी व मलमल्ला गांव निवासी राम सेवक महतो के पुत्र कृष्ण कुमार को भी पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के मुबारकपुर थाना क्षेत्र से एक युवती को बहला फुसलाकर लाया गया था. इस मामले में युवती के परिजनों द्वारा आजमगढ़ जिला के मुबारकपुर थाना में मामला संख्या- 129/24 दर्ज करवाया गया था. पुलिस के हत्थे चढ़े युवक युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों ने मंदिर में शादी कर लिया है और अब दोनों पति पत्नी के रूप में रह रहे हैं. इस कांड के अनुसंधान कर्ता मुबारकपुर थाना के पुअनि कमला सिंह यादव ने बताया कि बरामद युवती का बयान न्यायालय में दर्ज करवाया गया जायेगा. अपहरण के आरोपी युवक एवं बरामद युवती को यूपी ले जाया जा रहा है.