गाजेबाजे के साथ निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा, दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का हुआ आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड 11 में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ कार्यक्रम स्थल से गांव का भ्रमण करते हुए दौलतपुर से एस एच 55 होते हुए बाड़ा गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी के कंकड़ी घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया. उसके बाद कलश शोभायात्रा पुनः उसी रास्ते से होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. इस शोभायात्रा में 51 नर-नारियों ने भाग लिया. इसकी जानकारी मुख्य यजमान सहदेव पोद्दार व मीरा देवी ने दी. उन्होंने बताया कि 09 जून से सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा एवं गणेश पूजा के साथ किया गया, जो आगामी 15 जून को कथा विश्राम कर दिया जायेगा. साथ ही 16 जून को हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा.मुख्य यजमान ने बताया कि सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कृपाभूमि वृन्दावन धाम से आये कथा व्यास त्यागी जी, पंडित सुदामा प्रसाद तिवारी एवं स्वामी देशबन्धु के मुखारविंद से कथा प्रत्येक दिन संध्या 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन कर्ता सहदेव पोद्दार, मीरा देवी, सहयोगी रामकृष्ण पोद्दार, राजेन्द्र महतो, भोला पोद्दार, दीपक पोद्दार, नवल पोद्दार, मुकेश पोद्दार, पवन महतो, शिवकुमार पोद्दार, राम नारायण महतो, टुनटुन महतो, सुनील पोद्दार, डॉ संजीव कुमार भारती, मृत्युंजय पोद्दार समेत पूरे चलकी व तेतराही के ग्रामीण अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है.