खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की दुबारा जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. श्री सिंह की जीत पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष सरोज कुमार, लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष रामजपो पासवान, आरएलएम के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, आरएसएस के संगठन मंत्री अवनीश कश्यप, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हरेराम सिंह, शक्ति केन्द्र प्रमुख रवीन्द्र कुमार, भाजपा नेता प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, घनश्याम कुमार, अजय कुमार, रंजीत सिंह, सीताराम दास, अर्जुन कुमार, ललित पासवान, मनोज कुमार सहित अनेक एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं पटाखें छोड़कर एक दूसरे को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी है. वहीं दूसरी ओर सीपीआई के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय की हार से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी जा रही है.