खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की शाम खोदावन्दपुर में पप्पू यादव के समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है. इस मौके पर चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ एस कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत करके पूर्णिया में जीत हासिल किये हैं. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की जनता ने सेवा करने वाले को ही अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा की बेगूसराय में अच्छा नहीं कर पायें. यहां के उम्मीदवार को उनकी टीम जीत नहीं दिला पायी, इसके लिए उन्होंने अपना खेद जताया है. डॉ श्री कुमार ने कि जिस तरह से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हराने के लिए किसी दल के द्वारा कैंपेन किया गया था, लेकिन वहां के जनता ने उन्हें अपना बेटा स्वीकार कर आशीर्वाद दिया. मौके पर कॉग्रेस नेता मिथिलेश कुमार मिश्र, वीरेन्द्र सिंह, रजनीश कुमार, पंकज कुमार, रामप्रीत यादव, नीतीश कुमार, अशोक कुमार रजक, हरदेव कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार समेत अनेक मौजूद थे.