भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में एक परिवार में अपनी ही भूमि की हिस्सेदारी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी.जख्मी महिला बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन निवासी शिवजी महतो की पत्नी है, जिसका इलाज खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया. इस संदर्भ में जख्मी महिला के पति शिवजी महतो ने खोदावंदपुर पुलिस को लिखित जानकारी देते हुए बताया है कि उसकी सौतेली मां द्रोपती देवी, पिता राम ईश्वर महतो एवं सौतेले भाई सूरज कुमार एवं रौशन कुमार ने खातियानी जमीन में हिस्सा मांगने पर उसके एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट किया है. श्री महतो ने हिस्सा मांगने को लेकर अपने सौतेले भाइयों, सौतेली मां एवं पिता पर हत्या कर देने की आशंका भी जाहिर किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.