खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव में एक युवक को अपना बकाये चार हजार रुपये मांगना महंगा पड़ गया.पड़ोस के युवक ने उसे मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया और सपरिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. जख्मी युवक मसुराज गांव के वार्ड दो निवासी रामबाबू साह 26 वर्षीय पुत्र राजीव साह है. जख्मी राजीव के परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी युवक ने स्थानीय पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि मेरे ही गांव के युवक व जगदीश साह के पुत्र विकेश कुमार उर्फ लाला कुमार को कुछ दिन पूर्व चार हजार रुपया दिया था, जब विकेश से उसने अपना रुपया वापस लौटाने को कहा तो विकेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ पिस्तौल लहराते हुए गत 8 जून की रात्रि लगभग आठ बजे उसके घर पर आ गया और भद्दी भद्दी गाली-गलौज करने लगा. भय से उसने अपने घर से नहीं निकला तो विकेश ने दो फायरिंग कर उसे जान से मारने की धमकी दी. जब विकेश के करतूतों की जानकारी उसकी मां और भाई छोटू को दी गयी तो इन दोनों ने भी गाली-गलौज किया.
वहीं दूसरी ओर आरोपी विकेश ने भी अपने विपक्षियों के विरुद्ध दस हजार रुपये रंगदारी मांगने, रंगदारी नहीं देने पर जाने से मारने, मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए खोदावन्दपुर पुलिस से लिखित शिकायत की है. इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुटी है.